NEWS: नपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की CM और मंत्री से मुलकात, अब नागदा की सड़को का होगा नवीनीकरण, डीपीआर मांगी, पढ़े बबलू यादव की खबर

नपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की CM और मंत्री से मुलकात, अब नागदा की सड़को का होगा नवीनीकरण, डीपीआर मांगी, पढ़े बबलू यादव की खबर

NEWS: नपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की CM और मंत्री से मुलकात, अब नागदा की सड़को का होगा नवीनीकरण, डीपीआर मांगी, पढ़े बबलू यादव की खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। नगर पालिका अध्य्क्ष संतोष ओ.पी गेहलोत के नेतृत्व बीते दिनों सभी पार्षद भोपाल पहुचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं विभागीय आयुक्त से भेंट कर नगर की मुख्य सड़को के नवीनीकरण एव रिपेयरिंग कार्य करने के लिये राशि मांग पत्र दिया गया था। मुख्यमंत्री चौहान व मंत्री सिंह ने कार्यवाही करते हुए पत्र के माध्यम से बताया कि नागदा में सड़को की मरमत व नवीनीकरण के मजबूतीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर भोपाल कार्यालय प्रस्तुत करें। 

नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत ने बतया कि, मंत्री भूपेंद्र सिंह का पत्र प्राप्त हुआ। जिसमे कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगर की विभिन्न सड़को के नवीनीकरण व मजबूतीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि का अनुदान शीघ्र ही मिलेगा। जनवरी माह में सड़कों के नवीनीकरण की डीपीआर तैयार कर आयुक्त महोदय को दी जाएगी। नपा उपाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि, प्रमुख सड़को का नवीनीकरण कर जनता के लिए सुगम मार्ग हो। 

सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत ने कहा कि, भाजपा का संकल्प पत्र है कि, नगर की जनता के लिए सभी मार्ग सुगम हो यह कार्य भाजपा की परिषद ही कर सकती है। प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, लोकप्रिय सांसद अनील फिरोजिया, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह, बोरमुंडला पूर्व विधायक लालसिंह रणावत, दिलीप सिंह शेखावत और जितेंद्र गेहलोत भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं...!