BIG NEWS: शरीर पर आभूषण, और खून से सना कुर्ता, महू-नीमच हाईवे पर मिली महिला की लाश, गला रेत कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, पहचान अब तक नहीं, पढ़े खबर

शरीर पर आभूषण

BIG NEWS: शरीर पर आभूषण, और खून से सना कुर्ता, महू-नीमच हाईवे पर मिली महिला की लाश, गला रेत कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, पहचान अब तक नहीं, पढ़े खबर

रतलाम। महू-नीमच फोरलेन के समीप ढोढर स्थित एक खेत में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका की पहचान नहीं हो पाई, ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना मंगलवार दोपहर की फोरलेन स्थित होटल भरत पैलेस और मंगलदास आश्रम के बीच एक खेत की है।

जानकारी के अनुसार युवती का शव 12 घंटे पुराना बताया जा रहा है। उसका गला अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से रेता है। मृतक युवती के गले में चेन, अंगुली में अंगूठी के अलावा कान में सोने के टॉप्स भी पुलिस ने बरामद किए। सूचना पर रिंगनोद थाना प्रभारी पातीराम डावरे और चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या ने पहुंच वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी। 

एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल ने मौके पर पहुंचकर युवती के घटनास्थल पर जांच की। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. मित्तल के अनुसार, मृतिका के शरीर पर सोने की ज्वैलरी पाई गई। उम्र तकरीबन 25 वर्ष है। खेत में शव अर्धनग्न अवस्था में था। शरीर के ऊपर एक खून से सना कुर्ता भी मिला है। प्रारंभिक रूप से घटना स्थल की बारिकी से जांच की गई। 

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया। सीसीटीवी फूटेज के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी सर्चिंग की जा रही है। जल्द ही युवती की शिनाख्ती के साथ हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।