GOLD SILVER PRICE TODAY : सोना फिर हुआ महंगा, तो चांदी में भी आया उछाल, आज के ताजा रेट आएं सामने, क्लिक करें और देखें

सोना फिर हुआ महंगा

GOLD SILVER PRICE TODAY : सोना फिर हुआ महंगा, तो चांदी में भी आया उछाल, आज के ताजा रेट आएं सामने, क्लिक करें और देखें

डेस्क। सोना और चांदी के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, बुधवार को एक बार फिर सोना महंगा हुआ, 8 मई को सर्राफा बाजार खुलने के बाद गोल्ड के रेट में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी गई, जिसके बाद 24 कैरेट सोना 72 हजार 390 रुपए पर कारोबार कर रहा है, वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है, बुधवार को चांदी की कीमतों में 100 रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है। 

22 कैरेट सोने का ताजा भाव- 

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 66 हजार 410 रुपये पर व्यापार कर रहा है, जबकि मुंबई, पुणे, केरल और कोलकाता में गोल्ड का रेट 66 हजार 360 रुपये चल रहा है, इसके अलावा अहमदाबाद और बडोदरा में 22 करेट सोना खरीदने के लिए 66 हजार 410 खर्च करने पड़ेगे। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का ताजा भाव 66 हजार 510 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। 

इतना चल रहा 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट- 

24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, देश की राजधानी दिल्ली में 72 हजार 540 रुपये पर व्यापार कर रहा है, जबकि चेन्नई 72 हजार 440 पर बेचा जा रहा है, इसके अलावा वडोदरा और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 72 हजार 440 बिक्री हो रहा है, इसके अलावा आर्थिक नगरी मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72 हजार 390 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, पुणे और केरल की बात करें तो, यहां सोने का ताजा भाव 72 हजार 390 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। 

चांदी में 100 रुपये की तेजी- 

बता दें कि सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी बुधवार को तेजी आई है, चांदी 100 रुपया महंगा होने के बाद 85 हजार 100 रुपये किलोग्राम के रेट पर व्यापार कर रहा है।