BIG NEWS : पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर हमला कर दो युवकों को उतारा मौत के घाट, हत्या को हादसा बताने का प्लान फ्लॉप, सात आरोपी गिरफ्तार, इतनों की और तलाश, रतलाम पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पढ़े खबर
पहले बाइक को मारी टक्कर
रतलाम। चार दिन पहले मिले दो युवकों के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 14 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना को आरोपियों ने बड़ी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था, और हत्या करने के बाद दोनों युवकों के शवों को बाइक सहित रोड़ पर डिवाइडर के पास छोड़ दिया था। जिससे ऐसा लगे कि, युवकों की मौत एक्सीडेंट में हुई है। रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में दोनों युवकों की हत्या किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया है।
दरअसल, मामला 21 मार्च की रात का है, जब नामली थाना क्षेत्र में महू-नीमच हाईवे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दो युवकों के शव डिवाइडर के पास मिले। मृतक युवकों की पहचान केशव गुर्जर निवासी सेमलिया और गजेंद्र डोडिया निवासी अमलेटा के रूप में हुई थी। घटना स्थल पर मृतकों की बाइक भी मिली थी। जिसके कारण प्रारंभिक तौर पर मामला एक्सीडेंट का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो मामला एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या का निकला।
वर्चस्व की लड़ाई में हत्या-
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पोस्ट मार्टम के बाद जब परिजन को शव सौंपे गए, तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने इस दिशा से जांच शुरु की, तो पता चला कि मृतक केसरिया ग्रुप से जुड़े हुए थे। इस ग्रुप की विश्वास ग्रुप से वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही थी। कुछ समय पहले जेल में मारपीट का मामला भी हुआ था, इसके बाद से रंजिश चली आ रही थी। घटना वाले दिन मृतक केशव और गजेंद्र इनके दोस्त के यहां जन्मदिन की पार्टी में गए थे। आरोपियों ने इसी दिन पूरी प्लानिंग से वारदात को अंजाम दिया।
पार्टी से लौटते वक्त तीन से चार वाहनों में भरकर आरोपी नेगड़दा के रास्ते पर पहुंचे और वहां टक्कर मारकर इनकी बाइक को गिरा दिया। फिर हॉकी स्टिक, फावड़े और गैंती के हत्थों से दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई और प्राण घातक चोट पहुंचाकर उनकी हत्या कर दी। बाद में दोनों के शव और मृतकों की बाइक को चार पहिया वाहन से फोर लेन पर लाया गया, और वहां फेंक दिया, ताकि दुर्घटना में मौत का मामला लगे।
यह आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह (29) निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड़ रतलाम, राहुल पिता शंकरलाल जाट (30) निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा.मु. कस्तुरबा नगर रतलाम, बबलू पिता अमृतलाल गुर्जर (31) निवासी ग्राम बिबडोद थाना दीनदयाल नगर रतलाम, शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पीपली चौक नामली, अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड़ नामली, योगेश पिता भवरलाल राठौर जाति तेली (23) निवासी होली चौक नामली, अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 14 अन्य आरोपी भी हैं, जो फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।