OMG ! नीमच जिले में पोते की हैवानियत...! पहले लकड़ी से पीटा, फिर सिर पर मारा पत्थर, बेरहमी से डाली दादा की जघन्य हत्या, अब आरोपी पुलिस हिरासत में, घटना सिंगोली थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
नीमच जिले में पोते की हैवानियत...!
रिपोर्ट- एडिटर अभिषेक शर्मा / संतोष गुर्जर
नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में एक युवक की हैवानियत का भयावाह मंजर सामने आया है। उसने अपने दादा की बैरहमी से पीट पीटकर हत्या कर डाली। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार सुबह करीब 10.30 बजे की सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी होकम पिता देवीलाल गुर्जर (65) निवासी ग्राम पाटन ने सिंगोली थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमे उसने बताया कि, रविवार सुबह मैं मैरे बड़े भाई मोहनलाल से मिलने जा रहा था। जैसे ही मैं खेत पर पहुंचा, तो देखा कि, कमलेश लकड़ी से अपने दादा मोहनलाल के सिर और मुंह पर हमला कर रहा था।
हौ हल्ला के बीच गांव का चौकीदार सुखलाल और गोपीलाल गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए, इसी दौरान कमलेश ने लोगों को आता देख अपने दादा मोहनलाल पिता देवीलाल गुर्जर (85) के सिर पर पत्थर से हमला किया, और मौके से भाग गया। हम उनके पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
इस मामले की शिकायत सिंगोली थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी बीएल भांभर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पोते कमलेश पिता जयलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को खिलाफ अपराध क्रमांक- 0/24 धारा- 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।