NEWS: कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचे नागदा, लाखों की लागत से निर्माणधीन भवन का किया लोकार्पण, बोले- कुरूतियों एवं व्यसन को छोड़ ही मनुष्य के जीवन में होती है उन्नति, पढ़े खबर

कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचे नागदा

NEWS: कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचे नागदा, लाखों की लागत से निर्माणधीन भवन का किया लोकार्पण, बोले- कुरूतियों एवं व्यसन को छोड़ ही मनुष्य के जीवन में होती है उन्नति, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। यह बात कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉक्टर थावरचंद गहलोत नेवार्ड क्रमांक- 1 में नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा 75 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात वार्ड पार्षद उषा सिसोदिया द्वारा समस्त अतिथियो का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण नगर पालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गहलोत में दिया, और कहा कि नगर पालिका नगर विकास के लिए तत्पर खड़ी है और नगर में जब से नगर पालिका परिषद बनी है तब से लगातार विकास हो रहे हैं 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत, विशेष अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनिल फिरोजीया, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर तेजबहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक लाल सिंह राणावत, आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, वार्ड पार्षद उषा रामचंद्र सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गहलोत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोपाल यादव उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा मंचा सिंह अतिथि थे।

कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान ने वार्ड क्रमांक 1 में किचन शेड बनाने के लिए घोषणा की एवं माननीय सांसद अनिल जी फिरोजीया जी ने भी गेट के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। सांसद प्रतिनिधि ओ पी गहलोत ने राज्यपाल महोदय, सांसद एवं विधायक को दो मांग पत्र सोपे जिसमें शहर के वार्ड में सामुदायिक भवन हेतू राशी की मांग की। माननीय सांसद ने एवं विधायक ने अपने उद्बोधन में नगर विकास के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी ऐसा विश्वास दिलाया। कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर गेहलोत ने कहा कि मैं राज्यपाल हूं इस मकसद से कोई राशि नहीं दे सकता लेकिन मध्य प्रदेश से जो भी राज्यसभा सांसद है उनसे में आग्रह करके  नगर के विकास के लिए राशि आवंटित करवाऊंगा। 

इस अवसर पर वार्ड वासियों के अलावा गौरव यादव, रामकुंवर विजयसिंह सिसोदिया, शिवा पोरवाल, अनिल जोशी, भावना सुभाष रावल, विजय पटेल, प्रकाश जैन, बिट्टू यादव, नरेंद्र सिंह सेंगर, साहिल शर्मा, गोलू यादव, सुबोध स्वामी, छोटे मल्लाह, जितेंद्र कुशवाहा, जाहिद अली, रुपम ठाकुर ,असलम खान, गोपीलाल निर्मल, श्याम मरमट, प्रकाश चौधरी, हरिकिशन लोहरवाड़, पूनमचंद गेहलोत, राजेश गहलोत लोकसभा विस्तारक कैलाश जटिया, भूपेंद्र टटावत, भवानी देवड़ा, दौलतराम प्रजापत, शरद चौहान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा सामुदायिक भवन का नाम अंबेडकर भवन के नाम से रखने की बात कही। जिसे नगर पालिका अध्यक्ष में नियम का परिपालन कर रखने की बात को स्वीकार किया।  कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अतुल ने किया एवं आभार वार्ड पार्षद उषा रामचंद्र सिसोदिया ने माना।