BIG NEWS : अधिकारियों के साथ परिजन पहुंचे मुक्तिधाम, जमीन में दफन शव निकाला बाहर, मृतिका की हुई पहचान, मामला महू-नीमच हाईवे पर मिली युवती की लाश का, पुलिस खोजेगी सविता के कातिलों को, पढ़े खबर

अधिकारियों के साथ परिजन पहुंचे मुक्तिधाम

BIG NEWS : अधिकारियों के साथ परिजन पहुंचे मुक्तिधाम, जमीन में दफन शव निकाला बाहर, मृतिका की हुई पहचान, मामला महू-नीमच हाईवे पर मिली युवती की लाश का, पुलिस खोजेगी सविता के कातिलों को, पढ़े खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर 

रतलाम। बीते दिनों महू-नीमच हाईवे पर मिले अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त लगभग पूरी हो गई है। अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन में दफन शव को फिर से बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजनों ने मृतिका का पहचान कर ली। 

उक्त मृतिका युवती की पहचान सविता पिता स्व. भारतसिंह राठौर, निवासी ग्राम नरेड़ीबेरा, तहसील खाचरोद, जिला उज्जैन के रूप में हुई, परिजन शनिवार शाम रतलाम स्थित आनंदी हनुमान मुक्तिधाम पहुंचे। जहां तहसीलदार एवं रिंगनौद थाना पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतिका के शव को फिर से बाहर निकाला गया। 

जानकारी यह भी आई है कि, मृतिका सविता रतलाम में राम मंदिर के पास एक मकान में किराये से रहती थी, और सुप्रीम एकेडमी में नर्सिंग की छात्रा थी। उसके पिता भारतसिंह राठौर का कोरोना काल में निधन हो गया था। मृतिका सविता के परिवार में माता राजकुंवर, छोटा भाई धीरेन्द्र सिंह (18) और बहन रानू (17) है। मृतिका के भाई धीरेन्द्र का कहना है कि, उसकी सविता से आखरी बार रविवार शाम को बात हुई थी। 

गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को महू-नीमच हाईवे पर ढोढर स्थित एक खेत में युवती की लाश मिली थी। ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। मृतिका का गला धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई थी। उसके गले में चेन, अंगुली में अंगूठी के अलावा कान में सोने के टॉप्स भी पुलिस ने बरामद किए थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार, मृतिका के शरीर के ऊपर एक खून से सना कुर्ता भी मिला था। मौका पंचनामा तैयार कर शव का पीएम कराया गया, और फिर उसे दफन कर दिया था। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई थी।