NEWS : नीमच जिले को सांसद गुप्ता ने दिलाई करोड़ो रुपये की सौगातें, कई विकास कार्य शामिल, उमराव सिंह गुर्जर, पढ़े खबर
नीमच जिले को सांसद गुप्ता ने दिलाई करोड़ो रुपये की सौगातें
नीमच। मंदसौर संसदीय सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में वरिष्ठ नेताओं के अलावा भाजपा नेता उमरावसिंह गुर्जर गांव-गांव जनसंपर्क और संवाद कर रहे हैं। विभिन्न गांवों में जनसंवाद करते हुए गुर्जर ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच को करोड़ों की सौगातें दिलवाई हैं। रेलवे के क्षेत्र में रतलाम से चितौड़गढ़ तक दोहरीकरण, विद्युतीकरण, नीमच-बड़ी सादड़ी रेल लाइन निर्माण, नीमच-सिंगोली-कोटा रेल लाइन सर्वे की स्वीकृति, अमृत भारत स्टेशन के रूप में नीमच स्टेशन का विकास आदि शामिल हैं।
इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज निर्माण, नर्सिंग कॉलेज स्वीकृति, जिला चिकित्सालय में विभिन्न आधुनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी, शिक्षा के क्षेत्र में नीमच में नया केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण, बघाना, जीरन, चलदु में पीएम श्री स्कूल, विभिन्न विद्यालयों में नवनिर्माण, उन्नयन, कॉलेज में विकास कार्य, छात्रावासों की स्वीकृति और निर्माण इत्यादि सौगातें दिलवाई हैं। सीआरपीएफ में जवानों के लिए बेहतर आवास सुविधाओं सहित कई कार्य करवाए गए। सड़कों के आधुनिकीकरण की दिशा में नीमच-सिंगोली मार्ग उन्नयन की स्वीकृति सहित कई सड़कों की सौगातें शामिल हैं।
औद्योगिक विकास के लिए नीमच के झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करवाने के साथ ही नीमच में सीमेंट उद्योग स्थापित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। नई अफीम नीति में महत्वपूर्ण सुझाव देकर हजारोंअफीम किसानों के लाइसेंस बहाल करवाए। किसानों को पोस्ता का उचित भाव भी मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक विकास वृद्धि हो रही है। गुर्जर ने बताया कि सांसद गुप्ता के प्रयासों से नीमच को गांधीसागर बांध से चंबल के जल की आपुर्ति जल्द होने जा रही है। भाजपा नेता उमरावसिंह गुर्जर ने कहा कि विपक्षी केवल आरोप लगाना जानते हैं। धरातल पर सही मायने में जनहित के काम भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने करके दिखाए हैं।