BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की दाहोद में दस्तक, फिर नाबालिग बालिका को पुलिस लाई साथ, अब काका और बेटे ने के खिलाफ प्रकरण दर्ज, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मंदसौर पुलिस की दाहोद में दस्तक,

BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की दाहोद में दस्तक, फिर नाबालिग बालिका को पुलिस लाई साथ, अब काका और बेटे ने के खिलाफ प्रकरण दर्ज, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

जिला मंदसौर में नाबालिक बच्चो एंव गुम इन्सान के प्रकरणो मे दस्तयाबी के लिये पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसका पर्यवेक्षण गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा किया जा रहा है। उक्त निर्देशो के अनुपालन मे सतनाम सिह नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी वायडीनगर संदीप मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुर्णिमासिह को व टीम को मिली सफलता ।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 01.02.24 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लडकी के गुमने की सुचना थाने पर दी थी जिस पर थाना वायडीनगर पर अपराध क्रमाक 34/24 धारा 363 भादवि का पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो दिनांक 08.02.24 को अपहर्ता नाबालिक पीडिता को दाहोद गुजरात से दस्तयाब किया गया तथा बालिका से पुछताछ करते जानकारी मिली कि बालिका के माता पिता नही है एक महिने पहले बालिका के पिता की मृत्यु होने से बालिका व उसके दो नाबालिग भाईयो को काका खुमानसिह अपने साथ लाया था तबसे ही काका व उसके लड़के अर्जुन द्वारा घर का सारा काम करवाना, बेवजह पाईप डण्डो से मारपीट करना शारिरीक मानसिक यातनाऐ देना बताया घटना दिनांक को भी अर्जुन द्वारा पाईप से मारपीट करने से बालिका दाहोद चली गई थी। बाद प्रकरण मे काका खुमानसिह व पुत्र अर्जुनसिह के विरूद्ध धारा 323,294,506,34 भादवि व किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 का इजाफा किया गया। बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर बालिका अपने घर नही जाना चाहती थी जिसे अपना घर छोडा गया।

सराहनीय कार्यः - निरीक्षक सँदीपसिंह मँगोलिया, उनि पुर्णिमा सिरोहीया, सउनि लक्ष्मणसिह डोडियार, प्रआर 192 संजीव त्रिवेदी म.प्रआर 269 उमा चन्द्रावत, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, आर. 884 पिंकेश लबाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।