BIG NEWS : क्या आप भी है स्विमिंग के शौकीन, तो ये सुनहरा मौका देगा नई पहचान, अगर इस प्रतियोगिता में हुआ चयन, तो प्रदेश स्तर पर दिखाना होगा दम-खम, तैयारियों ने जुटा तैराकी संघ, बैठक संपन्न, पढ़े खबर

क्या आप भी है स्विमिंग के शौकीन

BIG NEWS : क्या आप भी है स्विमिंग के शौकीन, तो ये सुनहरा मौका देगा नई पहचान, अगर इस प्रतियोगिता में हुआ चयन, तो प्रदेश स्तर पर दिखाना होगा दम-खम, तैयारियों ने जुटा तैराकी संघ, बैठक संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। जिला तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार सुबह खेल के प्रति समर्पित और हर समय सहयोग के लिए तैयार रहने वाले नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा से मुलाकात की। क्योंकि इस समय नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा दिल्ली में राजनैतिक कार्यक्रम में व्यस्त हेै। 

गौरतलब है कि इस वर्ष 52 वीं स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप आगामी माह में 10 से 13 जून तक ग्वालियर में होने वाली है। जिसमे नीमच जिले की तैराकी की टीम भी हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन होगा, और उसी के लिए नीमच जिला तैराकी संघ द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसमें जो तैराक अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देगा, उसको जिला तैराकी संघ चयन करके स्टेट चैंपियन शिप में भेजेगा। संघ पदाधिकारियों ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा से नगर पालिका स्वीमिंगपुल को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध कराने की मांग की और तैयारियों को लेकर चर्चा की। 

इस मौके पर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के साथ उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, नीमच तहसील अध्यक्ष दिलीप डूगरवाल, शरद जैन, सोनू खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, पंकज लसोड़, पवन गोविंदम और जिला तैराकी संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहें।