OMG ! रात को घर से निकला किसान, सुबह खेत में मिली लाश, धारदार हथियार से कर डाली जघन्य हत्या, क्या इरादा चोरी का, या लहसुन की रखवाली बना मौत का कारण...! पढ़े ये खबर

रात को घर से निकला किसान, सुबह खेत में मिली लाश, धारदार हथियार से कर डाली जघन्य हत्या, क्या इरादा चोरी का, या लहसुन की रखवाली बना मौत का कारण...! पढ़े ये खबर

OMG ! रात को घर से निकला किसान, सुबह खेत में मिली लाश, धारदार हथियार से कर डाली जघन्य हत्या, क्या इरादा चोरी का, या लहसुन की रखवाली बना मौत का कारण...! पढ़े ये खबर

उज्जैन। जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बालोदा लक्खा में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी मच गई, जब ग्रामवासियों को पता चला कि, खेत में रखवाली कर रहे एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। रोजाना की तरह ही परिवार आज सुबह भी किसान के घर लौटने का इंतजार कर रहा था, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके बेटे खेत पर देखने पहुंचे, जहां उन्होंने खाट पर पिता की लाश पड़ी मिली। 

जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संघ के बड़नगर प्रतिनिधि किशन सिंह चावड़ा की लाश आज सुबह ग्राम बालोदा लक्खा मे खाट पर मिली। इनके सिर पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि, किसान की हत्या की जानकारी लगी थी। जिसके बाद एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, और डॉग स्कॉट को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और घटना स्थल पर लिए गए बयानों के बाद ही हम इस बारे में आगे कुछ बता पाएंगे। 

लहसुन के खेत पर निगरानी कर रहा था किशन सिंह- 

बताया जाता है कि, मृतक किशन सिंह के घर और खेत के बीच महज एक किलोमीटर की दूरी थी। इस वर्ष किशन सिंह ने अपने खेत में लहसुन की फसल बोई, और खेत से लहसुन चोरी ना हो जाए, इसीलिए रोजाना वही रात्रि को खेत पर पहुंचकर फसल की निगरानी करता था। सोमवार रात्रि को भी वह खेत पर जाने का कहकर घर से निकला, लेकिन सुबह उसकी लाश मिली। 

हत्या का कारण लूट और चोरी नहीं- 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने मृतक किशन का मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया। घटना स्थल से किशन का पर्स, मोबाइल और अन्य कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ। जिससे यह साफ है कि यह हत्या, चोरी और लूट के लिए नहीं की गई। 

सूत्र बताते है कि, पुलिस मृतक किशन के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। जिससे यह पता चल सके कि सोमवार और मंगलवार की सुबह तक किशन ने आखिर किन लोगों से बात की थी।