NEWS : सुलभ काम्प्लेक्स के पास कुकड़ेश्वर पुलिस की दबिश, ये अवैध काम करते चार आरोपी गिरफ्तार, मौके से नगद रूपए सहित उपकरण जप्त, पढ़े खबर
सुलभ काम्प्लेक्स के पास कुकड़ेश्वर पुलिस की दबिश

कुकड़ेश्वर। जिला पुलिस कप्तान अंकित जयसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के संबंध में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध रुप से जुआ खेलने वाले चार आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार, कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध जुआ सट्टा खेलने वाले अपराधियों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए सुलभ शोचालय के सामने से चार व्यक्तियों दुर्गाशंकर पिता बंशीलाल माली, राजु पिता रामचंद्र खाती, अनिल पिता पुष्कर तम्बोली व अजय पिता दिलीप बंजारा सभी निवासी कुकड़ेश्वर को अवैध रूप से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा। जिनसे 580 रुपये नगदी व 52 ताश के पत्ती जप्त की। आरोपियों के विरुद्ध धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।