BIG NEWS: सालों तक खाकी को दिया चकमा, अब राजस्थान पुलिस की एमपी में दस्तक, नीमच-मंदसौर से इन्हें किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
सालों तक खाकी को दिया चकमा
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की विशेष टीम ने वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश निवासी तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर पांच वारंटों का निस्तारण किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक 18 साल, दूसरा 11 साल और तीसरा 8 साल से फरार था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कानी रामावतार साइबर सैल, देवेन्द्र, वीरेंद्र, सिशपाल राधेश्याम व गणपत का गठन किया।
टीम ने थाना कोतवाली निंबाहेडा के दहेज प्रताड़ना के मामले में 11 साल फरार चल रहे मध्य प्रदेश के बूढ़ा थाना नारायणगढ़ निवासी रमेश पिता बापू पाटीदार को बूढ़ा गांव से डिटेन कर गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली निंबाहेडा के वर्ष 2006 के जुआं के मामले 18 साल से फरार आरोपी नीमच छावनी निवासी दुर्गाशंकर पिता रिजुमल सिंधी को नीमच से गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली निंबाहेडा के 2016 से चोरी नकबजनी, अवैध हथियार के मामले में 8 साल से फरार इशकाबाद थाना निंबाहेडा हाल नीमच निवासी दिलखुश पिता सोभाराम जाट को नीमच से गिरफ्तार किया गया। दिलखुश के खिलाफ न्यायालय ने तीन गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए हैं।
वारंटीयो को पकड़ने में जिला मंदसौर के पुलिस चौकी बुडा थाना नारायणगढ़ मंदसौर और नीमच साइबर सेल के हेड कांस्टेबल आदित्य का सहयोग रहा।