BIG NEWS: राजस्थान पुलिस की विशेष टीम को मिली सफलता, दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार, पहला नीमच के इस गांव से, तो दूसरा यहां से चढ़ा हत्थे, कैंट थाने की टीम का रहा सहयोग, पढ़े खबर
राजस्थान पुलिस की विशेष टीम को मिली सफलता
चित्तौड़गढ़। वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लगी पुलिस की विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश के निवासी एक आरोपी सहित दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं। एक 18 साल व दूसरा 12 साल से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कानी रामावतार साइबर सैल, देवेन्द्र, वीरेंद्र व राधेश्याम की विशेष टीम का गठन किया। टीम ने वर्ष 2012 से थाना कोतवाली निंबाहेडा के जुआ अधिनियम में 12 साल पुराने मामले में वांटेड चल रहे आरोपी मध्य प्रदेश के बरूखेड़ा, थाना नीमच निवासी सुरेश पिता शंकरलाल माली को बघाना से डिटेन कर गिरफ्तार किया।
वहीं एक अन्य मामले में थाना कोतवाली निंबाहेडा के वर्ष 2006 से पीडीपिपी एक्ट में 18 साल से फरार आरोपी चौबे का कंथारिया थाना भदेसर निवासी मुकेश पिता लक्ष्मण प्रजापत को भदेसर से गिरफ्तार किया हैं। मध्य प्रदेश के वारंटी सुरेश माली को पकड़ने में जिला नीमच पुलिस के केंट थाने के हैड कानी राजमल और आदित्य गौड़ का योगदान रहा।