BIG NEWS : दस साल पहले अवैध शराब का प्रकरण हुआ दर्ज,तब से था सुरेश बांछड़ा फरार,पर जब चला SP का अभियान,तो यु धराया आरोपी,पढ़े ये खबर

दस साल पहले अवैध शराब का प्रकरण हुआ दर्ज,तब से था सुरेश बांछड़ा फरार

BIG NEWS : दस साल पहले अवैध शराब का प्रकरण हुआ दर्ज,तब से था सुरेश बांछड़ा फरार,पर जब चला SP का अभियान,तो यु धराया आरोपी,पढ़े ये खबर

मनासा।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के अपराधों में फरार आरोपी व स्थाई फरारी गिरफ्तारी वारंटो की अधिक से अधिक तामिली हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच,  नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी  मनासा  विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा वर्ष 2004 के अवैध शराब के मामले मे फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

संक्षिप्त विवरण- थाना मनासा के वर्ष 2004 में पंजीबध्द अवैध शराब के मामले मे आरोपी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण बांछड़ा निवासी बरखेड़ा का माननीय न्यायालय में नियत पेशी दिनांक को प्रस्तुत नही होकर फरार हो गया था जो माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2019 में आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जो आज दिनांक को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण बांछड़ा उम्र 50 साल निवासी बरखेड़ा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।गिरफ्तार आरोपी - सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण बांछड़ा उम्र 50 साल निवासी बरखेड़ा।सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि.,