बड़ी खबर : चारधाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं सहित 11 की मौत, नीमच की महिला ने भी तोड़ा दम, CM डॉक्टर मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान, पढ़े खबर

बड़ी खबर : चारधाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं सहित 11 की मौत

बड़ी खबर : चारधाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं सहित 11 की मौत, नीमच की महिला ने भी तोड़ा दम, CM डॉक्टर मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा 

डेस्क। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 11 श्रद्धालु भी मौत की नींद सो गए, हजारों श्रद्धालु अब भी जाम में फंसे है। इधर एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार व गुरुवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने का फैसला किया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। दोनों जगह हजारों तीर्थयात्री जाम में फंसे हैं। स्वास्थ्य समस्याओं से यात्रा के दौरान अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जिनमें से 3 मध्य प्रदेश के हैं।

तय संख्या से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे- 

गढ़वाल प्रशासन ने बताया, तय संख्या से ज्यादा श्रद्धालुओं के उमडऩे से यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा हो रहा है। श्रद्धालुओं को जगह जगह रोक धामों के लिए भेजा जा रहा है। प्रशासन बाकी श्रद्धालुओं से कुछ दिन रुककर यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहा है। अनुमान के मुताबिक, इस साल चारधाम यात्रा में 44 फीसदी श्रद्धालु बढ़े हैं।

एमपी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान- 

चारधाम यात्रा में मध्य प्रदेश के तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर मिली। मृतकों में रामगोपाल रावत (सागर), संपत्ति बाई (नीमच) और रामप्रसाद (इंदौर) की मौत सूचना मिली। मृतकों की जानकारी मिलते ही एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए राहत कोष से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता देने की घोषणा की है।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद- 

बता दें कि, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार व गुरुवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने का फैसला किया। वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। दोनों जगह हजारों तीर्थयात्री जाम में फंसे हैं। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण यात्रा के दौरान अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।