OMG ! BIG NEWS : बेसहारा हुई नीमच की ये कॉलोनी, हर रास्ते पर मंडरा रहीं मौत, आज का दिन इसके लिए फिर बन जाता काल, रहवासियों के मन में दहशत, बोले- चुनाव के समय मांगते वोट, फिर हो जाते लापता...! आखिर बिजली विभाग को भी किसका इंतजार, पढ़े ये खबर

बेसहारा हुई नीमच की ये कॉलोनी, हर रास्ते पर मंडरा रहीं मौत

OMG ! BIG NEWS : बेसहारा हुई नीमच की ये कॉलोनी, हर रास्ते पर मंडरा रहीं मौत, आज का दिन इसके लिए फिर बन जाता काल, रहवासियों के मन में दहशत, बोले- चुनाव के समय मांगते वोट, फिर हो जाते लापता...! आखिर बिजली विभाग को भी किसका इंतजार, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर के वार्ड क्रमांक- 1 स्थित चावला कॉलोनी में आज फिर बड़ा हादसा होते टला। कॉलोनी के मुख्य बिजली की मैन लाइन के तार झूल रहे है, जिसे लेकर कई बार अधिकारियों, पार्षद राकेश किलोरिया और नगर पालिका को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक रहवासियों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, और समस्या जस की तस है। बिजली के खुले तार रहवासियों के लिए किसी हादसे के कम नहीं है। झूलते तारों से किसी भी समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। 

इसी से जुड़ा ताजा मामला बुधवार को सामने आया, यहां दोपहर में जब एक टेम्पों निकल रहा था, तभी ये खुले तार उससे टकरा गए, और टूटकर जमीन पर गिर गए। जिससे चारों और करंट फैलने लगा। सूचना देने के बाद कॉलोनीवासी भी एकत्रित हुए और विद्युत विभाग अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइट बंद की। घटना को लेकर चावला कॉलोनी के रहवासी कई समय से विद्युत तारों से परेशान हो रहे हैं, पर नगर पालिका एवं पार्षद इस कॉलोनी की सुध लेने कोई तैयार नहीं है। इससे पहले भी यहां एक गाय की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। 

रहवासियों का कहना है कि, चुनाव के समय इन्हें काॅलोनी और रहवासियों की याद आ जाती है, और जितने के बाद जनप्रतिनिधि काॅलोनी के साथ रहवासियों तक को भूल जाते है, केवल बिजली के तार ही नहीं, काॅलोनी में कई समस्याएं है, जब जनप्रतिनिधियों से कहां जाता है, तो काॅलोनी को अवैध बताया जाता है। 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में कुछ समय पहले ही इसी काॅलोनी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे नगर पालिका ने नीमच की कई काॅलोनियों को वैध करार दिया था, लेकिन अब तक ना ही काॅलोनी को वैध की श्रेणी में लिया गया है, और ना ही कोई विकास कार्य यहां हुए है। काॅलोनी में मौत की तर्ज पर मंडराते बिजली के तारों की कोई जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहा है। 

ऐसा लगता है कि, शासन-प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। उसी के बाद दफ्तर में बैठ अधिकारी और प्रशासन जागरूक होगा। टैंपों निकलने के समय तार टूटने का हादसा यहां पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी इसी तरह के कई हादसे यहां हो चुके है। जिससे आसमान में दौड़ता करंट जमीन में फैलने में देर नहीं लगती। 

आज के समय में इस काॅलोनी के रहवासी दहशत में है, कहीं-कहीं उनके मन में हादसों का डर, तो कहीं-कहीं आक्रोश भी पनपता दिखाई दे रहा है। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट लेने आते है, और बड़े-बड़े वादे करके जीत जाते है, जितने के बाद कोई पूछता तक नहीं है। अब देखना यह होगा कि, शासन-प्रशासन इस इस काॅलोनी के रहवासियों की सुरक्षा को लेकर कौनसे ठोस कदम उठाता है। या फिर वाकई में हादसे होने का ही इंतजार किया जा रहा है।