NEWS: ग्राम कानाखेड़ा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ गांव हरा-भरा गांव प्रशिक्षण संपन्न, स्कूली छात्राओं के बीच रही इनकी उपस्थिति, पढ़े खबर

ग्राम कानाखेड़ा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ गांव हरा-भरा गांव प्रशिक्षण संपन्न, स्कूली छात्राओं के बीच रही इनकी उपस्थिति, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम कानाखेड़ा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ गांव हरा-भरा गांव प्रशिक्षण संपन्न, स्कूली छात्राओं के बीच रही इनकी उपस्थिति, पढ़े खबर

नीमच। नेहरू युवा केंद्र नीमच युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में ग्राम कानाखेड़ा में स्वच्छ गांव हरा भरा गांव प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि लोकेश चांगल, व डॉ. संजय जोशी प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय, सचिन जयसवाल प्रधानाचार्य शासकीय हाई स्कूल कानाखेड़ा के आथित्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अरविंद सक्सेना एपीएस/ओएसडी ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हरित गांव पर युवाओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य लोगों को जागृत करने और स्वच्छता हरियाली और प्लास्टिक सामग्री के लिए उपयोग की आवश्यकता के बारे में बताने के लिए प्रेरित करना है गांव को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा बनाने के लिए चुनौती और बाधाओं को दूर करना।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से लोगो में जाग्रति आई है, 70 साल से देश मे स्वच्छता के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। 2014 के बाद पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो जन आंदोलन का रूप ले चुका है, सभी को स्वच्छता के लिए मोदीजी के इस सबसे बड़े अभियान में हिस्सा लेकर हमारे श्रेत्र में स्वच्छता के लिए कार्य करना चाइये, स्वच्छता देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
कार्यक्रम में उपस्थित सत्यनारायण गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खुले में शौच संबंधित गांव में चुनौतियां है। गांव को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने में चुनौती और बाधाओं है जिन्हें दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा।

डॉ संजीव जोशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की उनको उनके जन्मदिन पर मोमबत्ती नहीं बुझानी चाहिए वह भारत की संस्कृति नहीं है, इसके बजाय उन्हें एक वृक्ष लगाना चाहिए और वृक्ष को उन्हें तब तक बड़ा करना चाहिए जब तक वह अपनी गति नहीं पकड़ लेता। आप इस संसार में आए हैं तो एक वृक्ष को आप अपने जीवन में लाए और उसे बड़ा करें। जिससे आपका गांव हरा-भरा और स्वच्छ रहे।

विधायक प्रतिनिधि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहां की आसपास के स्मारकों और सांस्कृतिक विरासत स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। जिससे गांव में गंदगी और प्लास्टिक मुक्त और हरा-भरा गांव को बनाया जा सके।

कार्यक्रम में नमो ग्रुप नगर अध्यक्ष योगेश बामनिया, व जीरन तहसील अध्यक्ष विनोद पाटीदार भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन एन वाई वी संध्या प्रजापति ने किया और आभार एनवाईवी कुलदीप राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में किरण राजोरा, पायल, क्रिश पंवार व विभिन्न ग्रामीण युवा मंडलों के प्रतिनिधि, अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।