NEWS : जिला कलेक्टर ने किया सांडिया और फूलपूरा सहित इन गावों का निरिक्षण, निर्माण कार्यो को लेकर किसानो से बातचीत, फिर इन्हें दिएं निर्देश, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर ने किया सांडिया और फूलपूरा सहित इन गावों का निरिक्षण,

NEWS : जिला कलेक्टर ने किया सांडिया और फूलपूरा सहित इन गावों का निरिक्षण, निर्माण कार्यो को लेकर किसानो से बातचीत, फिर इन्हें दिएं निर्देश, पढ़े खबर

मनासा। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जिले की मनासा जनपद की ग्राम पंचायत सांडिया और फूलपुरा का भ्रमण कर, ग्राम पंचायत व्‍दारा करवाये गये विकास कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत सांडिया को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी पंचायत सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधि को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ  गुरूप्रसाद, एसडीएम  पवन बारिया, तहसीलदार  बी.के.मकवाना, पंचायत समन्‍वयक अधिकारी  गोपाल कृष्‍ण परिहार एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत सांडिया के पंचायत भवन परिसर में बगीचा निर्माण कार्य, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, कूडादान निर्माण, पौधारोपण कार्य, शमशान(शांतिधाम) विकास कार्य, नाला निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत व्‍दारा करवाये गये कार्यो की सराहना की। सरपंच प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में विभिन्‍न स्‍थानों पर सी.सी.टी.व्‍ही. कैमरे लगाये जाना प्रस्‍तावित है। साथ ही गांव में प्रमुख स्‍थानों पर हाईमास्‍क भी लगाये जावेंगे। गांव में पब्लिक अनाउंस सिस्‍टम भी लग चुका है। तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में जितने भी शासकीय भवन स्थित है, उन्‍हें राजस्‍व अभिलेख में दर्ज किया जाये।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत फूलपुरा में नव निर्मित कृषक सुविधा केंद्र भवन का निरीक्षण किया और कृषक उत्‍पादक संगठन के सदस्‍यों से चर्चा कर, उनके व्‍दारा प्रस्‍तावित गतिविधियों की जानकारी ली। किसानों ने एफपीओ को समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्र स्‍थापित करने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की। इस कृषक सुविधा केंद्र पर क्षेत्र के किसानों के लिए ट्रेक्‍टर व अन्‍य कृषि उपकरण व सामग्री किराये पर उपलब्‍ध करवाई जावेगी। कलेक्‍टर जैन ने फूलपुरा में एस.बी.एम. पार्क, (स्‍वच्‍छ भारत मिशन पार्क) निर्माण के कार्य का भी अवलोकन किया। उन्‍होने इस पार्क में बनाये गये सामुदायिक शौचालय के मॉडल, सेग्रीगेशन शेड, एफ.एस.टी.सी. के मॉडल वर्मीकम्‍पोस्‍ट पिट का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत व्‍दारा करवाये गये कार्यो की कलेक्‍टर ने सराहना की। श्रमिक को साईकिल वितरित:- कलेक्‍टर  दिनेश जैन व्‍दारा म.प्र.कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल की योजना के तहत सांडिया के पंजीकृत श्रमिक अशोक प्रभुराम पुरोहित को श्रम विभाग की तरफ से साईकिल खरीदने के लिए प्रदान किए गऐ अनुदान से खरीदी गई साईकिल भी प्रदान की।   

कलेक्‍टर  जैन ने किसान के खेत में जाकर की फसल की गिरदावरी:- कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम सांडियां के भ्रमण के दौरान बुधवार को ग्राम सांडियां में किसान देवप्रकाश तिवारी के खेत पर जाकर युवा किसान  मुकेश कुमार व्‍दारा की जा रही फसल की ऑनलाईन स्‍पाट गिरदावरी कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर जैन ने स्‍वयं मोबाईल पर किसान देवप्रकाश के खेत में खडी अलसी की फसल की खेत में जाकर स्‍वयं ऑनलाईन गिरदावरी की। युवा किसान मुकेश कुमार व्‍दारा गांव के सभी 1204 किसानों के खेतों पर जाकर फसल गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है।