NEWS: पर्यावरण मित्र संस्था का साप्ताहिक अभियान, प्रकृति वंदन कार्यक्रम, ग्रीन बेल्ट में चलाया सफाई अभियान, पढ़े खबर 

पर्यावरण मित्र संस्था का साप्ताहिक अभियान, प्रकृति वंदन कार्यक्रम, ग्रीन बेल्ट में चलाया सफाई अभियान, पढ़े खबर 

NEWS: पर्यावरण मित्र संस्था का साप्ताहिक अभियान, प्रकृति वंदन कार्यक्रम, ग्रीन बेल्ट में चलाया सफाई अभियान, पढ़े खबर 

नीमच। शहर के प्रकृति प्रेमियों ने अपने नियमित साप्ताहिक अभियान में रविवार 10 जुलाई 2022 को प्रातः 8:00 से 11:00 तक शहर के ग्रीन बेल्ट में प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उपस्थित संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के श्रमदानी सदस्यों ने सर्व प्रथम ग्रीन बेल्ट में सफाई अभियान चलाकर पूरे बेल्ट को गाजर घास से मुक्त करने हेतु श्रमदान किया। जिसमें संस्था सदस्यों ने एक ट्राली गाजर घास उखाड़ कर नष्ट की गई। 

संस्था के श्रमदान अभियान में संस्था के पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, डॉक्टर राकेश वर्मा, राजकुमार सिंन्हा, दुलीचंद कनेरिया आदि सदस्यों ने 3 घंटे श्रमदान किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा द्वारा बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन का महत्व आमजन को अच्छी तरह समझ में आ चुका है। पर्यावरण के प्रति आमजन का रुझान काफी बढ़ गया है। हम सभी मिलकर इस अभियान के सहभागी बन रहे हैं लेकिन ब्रह्मांड में हरियाली नहीं बढ़ पा रही है, इसके पीछे एक ही कारण है कि अक्सर पौधारोपण अभियान में अधिकांशतः आयोजन फोटोग्राफी तक ही सिमटकर रह जाता है। 

हम रोपित पौधों को पौधारोपण करने के पश्चात् पौधों की ओर देखते भी नहीं है और न ही उन्हें संरक्षण प्रदान करते हैं। हां अपवाद स्वरूप कई संस्थाएं और पर्यावरण प्रेमी है जो पौधारोपण के पश्चात उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने में अपना अमूल्य समय देते रहते हैं। पृथ्वी पर पर्यावरण संकट को गंभीरता पूर्वक देखते हुए हमें जरूरत है ऐसे  वृक्ष मित्रों की जो पौधारोपण कर उन्हें बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा करें और ब्रह्मांड में जल जंगल और जमीन की महत्ता समझकर प्रकृति का संरक्षण करें। 

आओ हम सब मिलजुलकर वर्षा काल प्रारंभ का स्वागत प्रकृति वंदन पौधारोपण अभियान प्रारंभ कर शुरू करें और संकल्प लें कि हम इस वर्षाकाल में रोपित सभी पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें हरे भरे लहलहाते वृक्ष बनाने में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाने में आगे आवे जिससे कि हम अपनी आने वाली भावी पीढ़ी को विरासत में शुद्ध पर्यावरण की सौगात दे सकें।