BIG NEWS: ग्राम खोर से बलराम जाट की जीत, सरपंच बने, तो ऐसी खुशी, बनवाया चांदी का चश्मा, और चढ़ाया सावरियां सेठ के चरणों में, पर क्यों...! पढ़े ये खबर

ग्राम खोर से बलराम जाट की जीत, सरपंच बने, तो ऐसी खुशी, बनवाया चांदी का चश्मा, और चढ़ाया सावरियां सेठ के चरणों में, पर क्यों...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: ग्राम खोर से बलराम जाट की जीत, सरपंच बने, तो ऐसी खुशी, बनवाया चांदी का चश्मा, और चढ़ाया सावरियां सेठ के चरणों में, पर क्यों...! पढ़े ये खबर

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जीतने पर जावद खोर के सरपंच ने अपने चुनाव चिन्ह चश्मे के निशान का चांदी का चश्मा बनाकर राजस्थान के मंडफिया सांवलिया सेठ को भेंट किया। इतना ही नहीं, गांव से राजस्थान के सावलियां जी तक पैदल यात्रा भी निकाली।

आपकों बता दें कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हुए जावद क्षेत्र के मतदान संपन्न हुए, इस दौरान ग्राम पंचायत खोर से बलराम जाट सर्वाधिक मतों से विजयी हुए, और नव निर्वाचित सरपंच बने। इस पर इष्ट मित्रों ने ग्राम खोर से मंडफिया स्थित सांवरिया मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों महिला एवं पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते चले, और सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचे।

जहां महा आरती बाद नर निर्वाचित सरपंच बलराम जाट सहित परिवार के सदस्यों ने दरबार में चांदी का चश्मा अर्पण किया, और दर्शन लाभ लिया। बता दें कि, सरपंच पद के लिए बलराम जाट ने अपना चुनाव चिन्ह चश्मे का निशान था। फिर जब उनकी जीत हुई, तो उनके साथ उनके मित्रों ने 30 ग्राम चांदी का चश्मा बनवाकर भगवन को अर्पण किया।