BIG NEWS : झालावाड़ के इस गांव में दर्दनाक हादसा, सरकारी स्कूल की छत गिरी, इतने मासूम बच्चों की अकाल मौत, तो कई घायल भी हुए, मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, रेस्क्यू जारी, पढ़े खबर
झालावाड़ के इस गांव में दर्दनाक हादसा

झालावाड़। जिले के मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के चलते राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी की छत अचानक ढह गई। हादसे के वक्त स्कूल में लगभग 60 बच्चे मौजूद थे। घटना में 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब बच्चे अपनी कक्षाओं में मौजूद थे। 30 से अधिक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी गई। जैसे ही सूचना प्रशासन को मिली, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राहत व बचाव कार्य में तेजी लाते हुए JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें झालावाड़ रेफर किया गया।
विद्यालय में कुल 100 बच्चों का नामांकन है, लेकिन आज सुबह बारिश के बावजूद करीब 60 बच्चे स्कूल पहुंचे थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। परिजन बिलखते नजर आ रहे हैं। अभी भी राहत कार्य जारी है और मलबे में और बच्चों के दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह हादसा एक बार फिर सरकारी स्कूलों की जर्जर होती भवन व्यवस्था और बारिश के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा करता है।