BIG NEWS : अवैध हथियार सप्लाई का कारोबार, ATS यूनिट और सुखेर पुलिस का बड़ा एक्शन, पिस्टल, कारतूस एवं मैग्जीन का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में हुई कार्यवाही का रतलाम से कनेक्शन, पढ़े खबर

अवैध हथियार सप्लाई का कारोबार

BIG NEWS : अवैध हथियार सप्लाई का कारोबार, ATS यूनिट और सुखेर पुलिस का बड़ा एक्शन, पिस्टल, कारतूस एवं मैग्जीन का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में हुई कार्यवाही का रतलाम से कनेक्शन, पढ़े खबर

उदयपुर। जिले में अवैध हथियार तस्करों की आमद रफत बढने व अवैध हथियारों की तस्करी की सूचनाएं प्राप्त होने पर योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर ने एटीएस यूनिट के साथ समन्वय कर कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में महावीर सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस यूनिट द्वारा अपनी टीम को इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के लिये मामूर कर दिया। उमेश ओझाा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा कैलाशचन्द्र पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में एक टीम हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक थाना सुखेर के नेतृत्व में बनाई जाकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये।

एटीएस यूनिट तथा जिला पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में आसूचना संकलन की जा रही थी कि, इसी दौरान मोहम्मद सलीम कानि. एटीएस यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि, मध्य प्रदेश राज्य के कुछ संदिग्ध लोगों का उदयपुर शहर में आवागमन है, उक्त लोग हथियार सप्लाई का काम भी करते है। सूचना से महावीर सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस द्वारा योगेश गोयल जिला पुलिा अधीक्षक को अवगत करावाया गया। जिस पर हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर उदयपुर के नेतृत्व में एटीएस यूनिट उदयपुर तथा पुलिस थाना सुखेर की टीम गठित की।

टीम द्वारा हथियार तस्करों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर नाकाबन्दी की जाकर एक सुखेर रोड़ पर स्कूटी सवार एक युवक को पकडा, उसने पूछताछ में अपना नाम तोसीफ खान पिता हुसैन खान (24) पेशा मिस्त्री निवासी कुशलगढ पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम, हाल मेराज खान के मकान में किरायेदार 80 फीट रोड प्रताप गेस्ट हाउस के पास, मल्लातलाई, पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 5 पिस्टल, 6 मैगजीन तथा 8 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। 

जिस पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ में उसने बताया कि एक अन्य साथी भी हथियार लेकर खडा है, जिसकी तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए पता किया तो भैरवगढ रोड की तरफ पहुंचे। जहां पर एक ढाबे पर एक संदिग्ध युवक बैठा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उक्त युवक को पकड कर नाम पता पूछा तो ऐजाज खां पिता उस्मान खान जाति मेवाती मुसलमान (40) निवासी दीवल, पुलिस थाना सेलाना जिला रतलाम (एमपी) बताया। उक्त अभियुक्त के कब्जे से एक थैले की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जें से 4 पिस्टल, 11 मैगजीन तथा 5 जिन्दा कारतूस जब्त किये गये।

दोनों अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 9 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, 8 खाली मैगजीन तथा 13 जिन्दा राउण्ड बरामद किये। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को जब्त किया। अभियुक्त एमपी के शातिर बदमाश होकर कुख्यात हथियार तस्कर है, जिन्होने पूछताछ पर बताया कि, पूर्व में भी उदयपुर शहर में उक्त लोगों ने हथियार सप्लाई किये। इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है तथा आगे भी निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. तोसीफ खान पिता हुसैन खान (24) पेशा मिस्त्री निवासी कुशलगढ पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी) हाल मेराज खान के मकान में किरायेदार 80 फीट रोड प्रताप गेस्ट हाउस के पास, मल्लातलाई, पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर

2. ऐजाज खां पिता श्री उस्मान खान जाति मेवाती मुसलमान (40) निवासी दीवल, पुलिस थाना सेलाना जिला रतलाम (एमपी)

कार्यवाही करने वाली टीम-

1. हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर

2. सुनील बिशनोई सहायक उप निरीक्षक थाना सुखेर

3. रामकुमार हैड कानि थाना सुखेर

4. भानु प्रताप सिह हैड कानि एटीएस

5. दानिश खान हैड कानि. एटीएस

6. मोहम्मद सलीम कानि. एटीएस

7. गिरधर सिह कानि. एटीएस

8. सत्येन्द्र सिंह कानि. ए टेस्ट

9. अचलाराम कानि. थाना सुखेर

10. भारत सिंह कानि. थाना सुखेर

11. धनराज कानि. थाना सुखेर

विशेष भूमिका- मोहम्मद मुस्लिम कानि. ए टेस्ट