NEWS: मोखमपुरा गांव में सड़क का निर्माण, पर ये काम रह गया अधूरा, अब बड़ी समस्या आ गई सामने, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
मोखमपुरा गांव में सड़क का निर्माण
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा तहसील क्षेत्र के ग्राम मोखमपुरा के ग्रामीणो ने एसडीएम कार्यालय पहुंच समस्या हल कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते हुए परशराम कुशवाह ने बताया कि, मोखमपुरा से देवरी ख़वासा तक सूंदर सड़क निर्माण किया गया। दोनो तरफ नाले बनाये गए, लेकिन पानी की निकाशी नही करवाई गई। सड़क के पास बनाये नालों से लगे खेतों मे बरसात में जंगल क्षेत्र का का पानी खेतो में जमा हो गया है। बरसाती पानी से खेतो में जलभराव की स्थिति के चलते करीब 12 से 15 किसान खेतो में अभी तक बुवाई तक नही कर पाए।
पानी निकासी न होने की सूचना पूर्व में ही ग्राम पंचायत व तहसीलदार को दे दी थी। लेकिन ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज कर दिया गया। जिसके कारण खेतों में पानी जमा हो गया। परेशान किसानों ने समस्या हल करवाने की मांग को लेकर एसडीएम पवन बारियॉ को ज्ञापन सौपा।