NEWS : लंबित मांगों के निस्तारण की मांग, सहकारी कर्मचारियों ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सौंपा ज्ञापन, तो मिला ये आश्वासन, पढ़े खबर
लंबित मांगों के निस्तारण की मांग

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, जयपुर के बैनर तले जिला शाखा चित्तौड़गढ़ के कर्मचारियों ने रविवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि समिति पिछले लंबे समय से अपनी लंबित मांगों के समाधान को लेकर संघर्षरत है।
ज्ञापन में प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यरत कार्मिकों का जिला कैडर बनाकर नियोक्ता निर्धारण किया जाए, केंद्रीय सहकारी बैंकों में वर्षों से रिक्त पड़े ऋण पर्यवेक्षक पदों पर समिति व्यवस्थापकों से ही शत-प्रतिशत नियुक्ति की जाए, आयु सीमा की बाध्यता समाप्त कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, 10 सितम्बर 2017 से पहले नियुक्त कार्मिकों के नियमितीकरण की प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ की जाए ताकि वंचित कर्मचारियों को भी लाभ मिल सके, बैंकिंग सहायक के पदों में 20 प्रतिशत आरक्षण कोटे के नियमों में संशोधन किया जाए प्रमुख मांगें यह रखी गई।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने संघर्ष समिति के सदस्यों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर ही मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री के नाम पत्र प्रेषित करते हुए मांगों के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह, इंद्रसिंह, बनवारी राव, काशीराम तेली, गणेश शर्मा, कालसिंह, नारायण सिंह, गोवर्धन गुर्जर और धनराज सहित बड़ी संख्या में सहकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।