NEWS : रतलाम का गौरव, तन्मय पाटीदार ने जीता स्वर्ण पदक, राजस्थान के जयपुर में आयोजित सीबीएसई स्केटिंग स्टेट चैंपियनशिप में लहराया परचम, पढ़े खबर
रतलाम का गौरव

रतलाम। खेल की दुनिया में रतलाम के नाम एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। साईं इंटरनेशनल अकैडमी, रतलाम के कक्षा 7वीं के छात्र तन्मय पाटीदार ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित सीबीएसई स्केटिंग स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले ही नहीं बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ अंचल का मान बढ़ा दिया है। तन्मय ने 500 मीटर इनलाइन अंडर-14 रिंग रेस स्पर्धा में बेहतरीन कौशल और दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान तन्मय ने शुरुआत से ही तेज़ गति और आत्मविश्वास बनाए रखा तथा अंतिम चरण तक अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अब तन्मय नेशनल खेलने हरियाणा गुड़गांव भी जाएंगे
वेस्टर्न जोन की चुनौती पर भारी पड़े तन्मय-
यह प्रतियोगिता वेस्टर्न जोन स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों के चुनिंदा छात्र-खिलाड़ी शामिल हुए थे। तमाम कठिन चुनौतियों के बीच तन्मय ने न केवल शानदार स्केटिंग का प्रदर्शन किया बल्कि अपने अनुशासन और खेल भावना से निर्णायक मंडल का दिल भी जीत लिया।
नगर में उमड़ा स्वागत का सैलाब-
तन्मय जब स्वर्ण पदक लेकर घर लौटे, तो नगर में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। परिजनों सहित नगरवासियों ने उन्हें कंधों पर बैठाकर जुलूस की तरह घर तक पहुँचाया। नगर के बच्चों और युवाओं ने तन्मय को रोल मॉडल बताते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाए।
विद्यालय व क्षेत्र में खुशी की लहर-
साईं इंटरनेशनल अकैडमी के प्राचार्य एवं स्केटिंग क्लास के कोच नरेंद्र राव ने तन्मय की इस उपलब्धि को विद्यालय और नगर दोनों के लिए गर्व का क्षण बताया। शिक्षकों ने कहा कि तन्मय की मेहनत और लगन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है और निश्चित ही वह आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।
परिजनों और नगरवासियों की शुभकामनाएँ-
परिवारजन ने तन्मय की इस जीत को ईश्वर की कृपा और उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। वहीं नगरवासियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि तन्मय आगे चलकर देश का नाम भी रोशन करेंगे।