BIG NEWS : अवैध डोडाचूरा तस्करी मामला, बिजयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी मुकेश चौधरी गिरफ्तार, यहां दबिश के बाद खाकी को मिली सफलता, पढ़े खबर
अवैध डोडाचूरा तस्करी मामला

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान के तहत बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को बेंगू थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर सरहद गोरला (थाना बेंगू क्षेत्र) में नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से करीब 45.680 क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वही कार्रवाई के दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
जांच के दौरान पता चला कि कार का चालक मुक़ेश चौधरी निवासी सनोद, थाना नसीराबाद, जिला अजमेर है, जो वारदात के बाद से फरार चल रहा था। बिजयपुर थाना पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से डोडाचूरा तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है।