BIG NEWS : मनासा पुलिस की हाई-प्रोफाइल दबिश,वाहन ट्रांसफर घोटाला उजागर,जालसाजी का बड़ा पर्दाफाश,पिता-पुत्र राकेश अरोरा और दानिश गिरफ्तार,मरे को यु बताया जिन्दा,रतलाम के डॉक्टर का भी आया कनेक्शन सामने, चौकाने वाला ये मामला,पढ़े डिटेल में ये खबर
मनासा पुलिस की हाई-प्रोफाइल दबिश,वाहन ट्रांसफर घोटाला उजागर,जालसाजी का बड़ा पर्दाफाश,पिता-पुत्र राकेश अरोरा और दानिश गिरफ्तार
मनासा | क्षेत्र में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामलों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन नामांतरण से जुड़े एक गंभीर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दबिश देकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
- क्या है पूरा मामला?
फरियादी जगदीश रावत, निवासी मनासा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
शिकायत के अनुसार वाहन MG हेक्टर मूल रूप से छगनलाल रावत के नाम दर्ज थी
छगनलाल रावत की मृत्यु वर्ष 2021 में हो चुकी थी
इसके बावजूद आरोपियों ने छगनलाल रावत के फर्जी हस्ताक्षर कर
वर्ष 2023 में उक्त वाहन को डॉ. जीवन चौहान, निवासी रतलाम को बेच दिया
मृत व्यक्ति के नाम पर वाहन विक्रय कर
आरटीओ रिकॉर्ड में नामांतरण कराया गया
इसी फर्जीवाड़े के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर
आरोपियों को गिरफ्तार किya

कौन हैं आरोपी?
राकेश अरोरा
उसका पुत्र दानिश अरोरा
दोनों को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया
-कैसे हुई गिरफ्तारी?
थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में कार्रवाई
पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी
राकेश अरोरा के घर पर अचानक दबिश
आरोपियों को संभलने या भागने का मौका नहीं मिला

-थाना प्रभारी का बयान-----
थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया—“वाहन नामांतरण में मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी की गई है। मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है और जांच में यदि अन्य लोग या विभागीय कर्मचारी संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
