BIG NEWS: खाकी के जाल में फंसे सफेद जहर के सौदागर,मनासा से नीमच तक फैला था नशे का ये जाल,एसपी अंकित जायसवाल की टीम ने किया भंडाफोड़,पढ़े ये खबर

खाकी के जाल में फंसे सफेद जहर के सौदागर,मनासा से नीमच तक फैला था नशे का ये जाल

BIG NEWS: खाकी के जाल में फंसे सफेद जहर के सौदागर,मनासा से नीमच तक फैला था नशे का ये जाल,एसपी अंकित जायसवाल की टीम ने किया भंडाफोड़,पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में नीमच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध एम.डी. जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 26.12.2025 को थाना नीमच केंट के सउनि. अखिलेश घोंगडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरभडिया फंटा की ओर से ड्रग्स की तस्करी होने वाली है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर भरभडिया-नीमच रोड पर दबिश दी। यहाँ मोटरसाइकिल क्रमांक MP/44/जेडएफ/6405 सवार आरोपी मुबीन पिता अब्दुल रशीद मंसूरी (37), निवासी नीमच सिटी को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 55.10 ग्राम अवैध एम.डी. बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

​पूछताछ में हुआ नेटवर्क का खुलासा-
गिरफ्तारी के बाद आरोपी मुबीन ने बताया कि वह यह माल मनासा के जोरसिंह उर्फ बन्ना बंजारा निवासी ग्राम खेड़ी थाना मनसा से लाया था और नीमच के साहिल पिता शाकिर  पठान निवासी अम्बेडकर कॉलोनी नीमच, राजा उर्फ जुनेद पिता हनीफ कुरेशी अम्बेडकर कॉलोनी नीमच और सलमान उर्फ छोटू पिता शाबिर खान स्किम नं. 8 नीमच को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबेडकर कॉलोनी निवासी साहिल पिता शाकिर पठान (19) को भी गिरफ्तार कर लिया है। साहिल ने कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर नीमच और आसपास के इलाकों में ड्रग्स बेचता था।​

फरार आरोपियों की तलाश जारी-
पुलिस ने इस मामले में सप्लायर जोरसिंह सहित राजा कुरैशी और सलमान उर्फ छोटू को भी आरोपी बनाया है, जो फिलहाल फरार हैं। इस पूरी सफल कार्रवाई में निरीक्षक निलेश अवस्थी, नीमच केंट पुलिस टीम, सायबर सेल नीमच एवं जिला विशेष शाखा टीम का विशेष और सराहनीय योगदान रहा।