BIG NEWS: नीमच की मंडी में फिर बड़ा कारनामा, तौल के बाद व्यापारी तक पहुंचने से पहले उपज गायब, ठेला चालक की करतूत CCTV में कैद, आप भी पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग !... पढ़े ये खबर

नीमच की मंडी में फिर बड़ा कारनामा, तौल के बाद व्यापारी तक पहुंचने से पहले उपज गायब, ठेला चालक की करतूत CCTV में कैद, आप भी पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग !... पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच की मंडी में फिर बड़ा कारनामा, तौल के बाद व्यापारी तक पहुंचने से पहले उपज गायब, ठेला चालक की करतूत CCTV में कैद, आप भी पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग !... पढ़े ये खबर

नीमच,(राजू नागदा ''दास्सा'', महेन्द्र अहीर)। प्रदेश में अव्वल कहलाने वाली नीमच की कृषि उपजमंडी वैसे तो आये दिन कभी लाल गुलाब (उपज चोर) गैंग तो कभी किन्हीं अन्य कारनामों के माध्यम से सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार एक और अनोखा कारनामा सामने आया। जहां एक किसान ने अपनी उपज का तौल कराने के बाद व्यापारी के यहां रवाना किया।  इस बीच किसान के होश तब उड़ गये जब उसका माल व्यापारी के पहुंचने से पहले ही रास्ते में गायब हो गया।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को समीपी ग्राम दारू निवासी किसान ऊंकारलाल पिता रमेशचंद्र अपनी उपज की छह बोरी सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचा। जहां किसान ने तौल होने के पश्चात अपने माल को एक ठेले में भरकर व्यापारी (कालका ट्रेडर्स) पर रवाना किया।

बाद में जब किसान अपने माल की एवज में 32 हजार रूपयों का पेमेंट लेने जब व्यापारी के यहां पहुंचा तो व्यापारी की बात सुन एकाएक किसान कके होश उड़ गये। व्यापारी का कहना था माल उसके यहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद पीडि़त किसान ने मंडी कार्यालय पहुंच इसे लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

सीसी कैमरों के माध्यम से फंसा ठेला चालक, किसान के दिलाये रूपये-

पीडि़त किसान की शिकायत के बाद मंडी प्रशासन तुंरत हरकत में आया और मंडी इंस्पेक्टर भगत सिंह चौहान ने इसे लेकर मंडी प्रांगण में लगे सीसी कैमरों को खंगाला। जिसमें ठेला चालक आदिल पिता आजम निवासी पुरानी नगर पालिका की शिनाख्त हुई। जिसे लेकर मंडी इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ तुरंत ठेला चालक के घर पहुंचे। जिसकी भनक लगते ही वह घर से फरार हो गया। बाद ठेला चालक की मां ने उपज के बदले मिले पूरे रूपये मंडी प्रशासन को लौटाये। जिन्हें बाद में किसान को दिये गये। सूत्रों की अगर माने तो ठेला चालक माल को गंतव्य पहुंचाने के बजाय किसी दुकान पर बेच रूपये लेकर घर पहुंच गया।