NEWS : कड़कड़ाती ठंड में वार्ड पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने उठाई मांग, नगर पालिका अध्यक्ष और CMO को लिखा पत्र, जनता के लिए ये व्यवस्था करने की कहीं बात, पढ़े खबर
कड़कड़ाती ठंड में वार्ड पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने उठाई मांग
नीमच। वार्ड नं. 07 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा व नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की गई ठंड अब अपना असली रूप दिखाने लगी है, सुबह और रात के समय तो कड़ाके की ठंड पडने लगी है। ऐसे में नगर पालिका को चाहिये कि नपा जनहित में अलाव की व्यवस्था करे। ऐसे जगहों को चिन्हित करे जहां आमजन को आना जाना अधिक लगा रहता है वहीं बाहर से आने वाले लोगो के लिये भी ठहरने, रहने और उनके लिये अलाव की व्यवस्था का ध्यान रखा जाये।

खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास, बस स्टेशन के आसपास, प्रमुख चौराहो के समीप, प्रमुख क्षेत्रों के आवागमन वाले स्थानों पर अतिशीघ्र अलाव की व्यवस्था करें, पूर्व में नगर पालिका द्वारा ग्वालटोली भगवानपुर चौराहा मनासा नाका नीमच सिटी अन्य स्थानों पर भी अलावकी व्यवस्था कई सालों से की जा रही है एवं कड़कने की ठंड से आम लोगों को निजात दिलाई जाती है।

लेकिन वर्तमान में कुछ स्थानों पर ही अलार्म की व्यवस्था की जा रही जो की ठीक नहीं है। अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था कराई जावे। जहां घनी आबादी क्षेत्र है। वहां पर अलाव निश्चित डलवाया जावे नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा से मांग की है कि, तत्काल अधिकारी को निर्देश देकर यह व्यवस्था सुनिश्चित करें।
