BIG NEWS- शादी समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम,पुलिस जांच में जुटी,पढ़े रुपेश सारु की ये खबर
शादी समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत,
रामपुरा। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा रामपुरा मुख्य मार्ग पर संतोषी माता मंदिर के पास हुआ, जहां युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान बाबूलाल पिता मांगीलाल भोई (35), निवासी पिपलिया रावजी के रूप में हुई है। वह अपने गांव से रामपुरा की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया, वहीं समाजजनों में भी शोक की लहर फैल गई है।
