NEWS : नागदा पुलिस की बहादुरी से बची एक और जान, दिया मानवता का नया उदाहरण, पढ़े खबर
नागदा पुलिस की बहादुरी से बची एक और जान,
नागदा, रात्रि गश्त के दौरान दो नागरिकों द्वारा थाना नागदा पुलिस को सूचना दी गई कि उनका एक मित्र ट्रेन से उतरते समय रेलवे पटरी पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण तड़प रहा है।पुलिस की त्वरित कार्रवाई सूचना मिलते हीसहायक उप निरीक्षक अरविंद गणावा,आरक्षक रणवीर सिंह,नगर सुरक्षा समिति सदस्य राजेश मोरवाल एवं वीरांशुतुरंत घटनास्थल पर पहुँचे।मौके पर पाया गया कि घायल का एक पैर कट चुका था और तेजी से खून बह रहा था।

मानवता की मिसालपुलिस टीम ने देरी न करते हुएअपने मफलर से घायल का पैर बांधकर रक्तस्राव रोकाऔर उसे करीब 300 मीटर तक कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक लाया।इसके बादआरक्षक लक्ष्मण बैरागी व वाहन चालक की मदद से112 एंबुलेंस वाहन से घायल को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।डॉक्टरों की रायअस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उज्जैन रेफर किया गया।डॉक्टरों ने बताया किघायल अब खतरे से बाहर हैऔर यदि कुछ मिनट भी देरी होती तोअत्यधिक रक्तस्राव से उसकी जान जा सकती थी। नागदा पुलिस की तत्परता, साहस और मानवीय संवेदनशीलता ने यह साबित कर दिया कि खाकी सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, बल्कि जीवन की भी संरक्षक है। इस सराहनीय कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बचाया जा सका।