BREAKING NEWS- शिलान्यास पट्ट से नाम गायब होने पर सियासी घमासान, जनपद सदस्य के पति ने जताई नाराजगी, BJP से इस्तीफे के संकेत, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
शिलान्यास पट्ट से नाम गायब होने पर सियासी घमासान
पिपलियामंडी। जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 से निर्वाचित सदस्य श्रीमती रेखा महेश पाटीदार का नाम सुठोद–नारायणगढ़ मार्ग के सड़क निर्माण शिलान्यास पट्ट से हटाए जाने को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मामले को लेकर जनपद पंचायत प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुठोद से नारायणगढ़ तक लगभग 5.30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए शिलान्यास पट्ट में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों के नाम दर्ज थे, लेकिन वार्ड क्रमांक 15 की जनपद सदस्य श्रीमती रेखा महेश पाटीदार का नाम उसमें शामिल नहीं किया गया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जनपद पंचायत प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने कहा कि
“जिस पार्टी और व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दिया जाता, वहां रहना मेरे लिए उचित नहीं है। मैं बिना पार्टी के भी जनपद सदस्य रहकर जनता की सेवा करता रहूंगा। मेरे क्षेत्र में हुए विकास कार्य के शिलान्यास में मेरा या मेरी पत्नी का नाम न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस घटनाक्रम से वे अत्यंत आहत हैं और शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय ले सकते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा पार्टी संगठन और क्षेत्र के विकास के लिए निष्ठापूर्वक कार्य किया है, इसके बावजूद इस तरह की उपेक्षा स्वीकार्य नहीं है।
