NEWS : मध्य प्रदेश की बास्केटबॉल टीम ने जीता 20 साल बाद स्वर्ण पदक, रतलाम के लक्ष्य साह बने गौरव, पढ़े खबर
मध्य प्रदेश की बास्केटबॉल टीम ने जीता 20 साल बाद स्वर्ण पदक,
रतलाम स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस स्कूल, मंडला रोड, जबलपुर में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रतलाम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के होनहार खिलाड़ी लक्ष्य कुमार साह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 20 वर्षों बाद स्वर्ण पदक एवं शील्ड दिलाकर प्रदेश का नाम रोशन किया। साईं श्री इंटरनेशनल स्कूल, रतलाम में कक्षा आठवीं के छात्र लक्ष्य साह मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा रहे। फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम ने दिल्ली को 49–41 के स्कोर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है,

कि उज्जैन संभाग से मध्य प्रदेश टीम में केवल तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था, जिनमें रतलाम से लक्ष्य कुमार साह का चयन हुआ, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता से स्वर्ण पदक जीतकर रतलाम आगमन पर लक्ष्य साह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रतलाम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के कोच, खिलाड़ी, तथा साईं श्री इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर स्पोर्ट्स कोच भूषण सर सहित खेलप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। रतलाम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री सुशील जी अजमेरा, सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह जी धीमन, देवेन्द्र बाधवाजी, सीनियर कोच श्री विक्रम बाथव जी, कमल मेहरा जी एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने लक्ष्य साह को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं।