BIG NEWS: सावधान! नीमच में पैर पसार रहा नशे का ये गिरोह, रजनीगंधा के पाउच में परोसा जा रहा था जहर, पुलिस का बड़ा एक्शन, दो तस्कर गिरफ्तार,पढ़े खबर

सावधान! नीमच में पैर पसार रहा नशे का ये गिरोह, रजनीगंधा के पाउच में परोसा जा रहा था जहर

BIG NEWS: सावधान! नीमच में पैर पसार रहा नशे का ये गिरोह, रजनीगंधा के पाउच में परोसा जा रहा था जहर, पुलिस का बड़ा एक्शन, दो तस्कर गिरफ्तार,पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 27.12.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सचिन बैरागी नाम का व्यक्ति मनासा नाका व कॉलेज क्षेत्र में सफेद चेक्स वाली जैकेट पहनकर घूम रहा है और रजनीगंधा पाउच में एम.डी. मिलाकर बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी सचिन पिता दिनेश दास बैरागी 24 साल निवासी तलाई के पास इंदिरा नगर के कब्जे से 36 ग्राम एम.डी. (कीमत 3,60,000 रुपये), 10 रजनीगंधा पाउच, मादक पदार्थ बिक्री के 1400 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल और पैकिंग सामग्री जब्त की गई।

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली को भी गिरफ्तार किया है। मामले में सलमान उर्फ छोटू पिता शाबीर खान निवासी स्किम नं. 8,नीमच को भी आरोपी बनाया गया है, जो वर्तमान में नीमच केंट पुलिस की गिरफ्त में है। गिरफ्तार आरोपी सचिन बैरागी और यश शर्मा शातिर अपराधी हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी थाना नीमच सिटी में आर्म्स एक्ट, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। अब इनके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान सहित पुलिस थाना नीमच सिटी, सायबर सेल व जिला विशेष शाखा टीम का विशेष योगदान रहा।