NEWS- पिपलियामंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, नगर के प्रमुख स्थलों पर हुआ ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का किया गया सम्मान, पढ़े खबर
पिपलियामंडी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पिपलियामंडी नगर में पूरे हर्षोल्लास, देशभक्ति एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर ध्वजारोहण एवं झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

गांधी चौराहे पर आयोजित मुख्य समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश (पत्र) वाचन करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, संविधान के मूल्यों एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

वहीं नगर परिषद कार्यालय परिसर एवं टेंचिंग ग्राउंड में सीएमओ प्रवीण सेन द्वारा झंडा वंदन किया गया। परिषद कार्यालय भवन के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों एवं कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर सिविल जज (राजस्थान न्यायिक सेवा – RJS) में चयनित सुश्री प्रकृति घाटियां, सेना के जवान श्री विजय बैरागी एवं शिक्षक श्री डी.एस. चूंडावत का नगर परिषद द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के इस गरिमामय आयोजन ने नगर में राष्ट्रीय एकता, भाईचारे एवं देशप्रेम का संदेश दिया। अंत में उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन उपयंत्री श्री राजेश उपाध्याय द्वारा किया गया।