BIG NEWS : मनासा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,90 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब जब्त, 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,पढ़े ये खबर

मनासा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,90 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब जब्त, 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,

BIG NEWS : मनासा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,90 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब जब्त, 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,पढ़े ये खबर

नीमच | अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनासा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 90 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी के निर्देश, टीम ने की त्वरित कार्रवाई---
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और एसडीओपी मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा शिव रघुवंशी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस को दो अलग-अलग सूचनाएं मिली थीं, जिन पर एक साथ घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया।

पहली कार्रवाई: फरार आरोपी 20 लीटर शराब के साथ पकड़े--
पुलिस ने अक्षय बाछड़ा (30) और अर्जुन बाछड़ा (40) निवासी ग्राम हाडीपीपल्या को बजाज पल्सर बाइक पर 20 लीटर जहरीली हाथ भट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया।दोनों आरोपी पूर्व के चोरी व अन्य गंभीर मामलों में फरार चल रहे थे।

दूसरी कार्रवाई: राजस्थान से जुड़े तस्कर भी दबोचे--
दूसरी सूचना पर पुलिस ने पिंटू उर्फ प्रकाश बाछड़ा (40) निवासी ग्राम तलाउ, थाना कुकडेश्वर और अनिकेत बाछड़ा निवासी हाडीपीपल्या को 70 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के मामलों में भी फरार थे।
कुल जब्ती और कार्रवाई
कुल जब्त शराब: 90 लीटर
वाहन: 2 पल्सर मोटरसाइकिल
गिरफ्तार आरोपी: 4
धारा: आबकारी अधिनियम सहित बीएनएस की विभिन्न धाराएं

अवैध शराब के खिलाफ अभियान रहेगा जारी--
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त और निरंतर कार्रवाई की जाएगी। इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


सराहनीय कार्य : थाना मनासा पुलिस टीम--
थाना मनासा |अपराध क्रमांक 12/26, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई इस सफल कार्रवाई में थाना मनासा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक तेज सिंह सिसोदिया,उप निरीक्षक नीलेश सोलंकी,सउनि दिलीप कलमोदिया,सउनि गोविंद सिंह, प्रआर गुङ्खलाल गुर्जर,प्रआर नरेंद्र मालवीय,प्रआर गिरराज शर्मा,प्रआर राघवेंद्र सिंह,आर. कुशलपाल जाट,आर. विनोद भाटी,आर. पिंकेश,आर. अंकित जोशी एवं आर. ईश्वर चौहान की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी सतर्कता व टीमवर्क से अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकी।