NEWS: सहकारिता मंत्री आंजना व कलेक्टर पोसवाल की उपस्थिति में आर.एम.आर.एस. की बैठक हुई आयोजित..

सहकारिता मंत्री आंजना व कलेक्टर पोसवाल

NEWS: सहकारिता मंत्री आंजना व कलेक्टर पोसवाल की उपस्थिति में आर.एम.आर.एस. की बैठक हुई आयोजित..

निम्बाहेड़ा तहसील सभागार परिसर में गुरूवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आर.एम.आर.एस. की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार हेतु डीएमएफटी मद द्वारा 1.50 करोड़ के आवश्यक मेडिकल उपकरण के स्वीकृति हेतु कमेटी द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसमे जिला कलेक्टर पोसवाल ने उक्त उपकरणो के स्वीकृति हेतु अपनी सहमती प्रदान की साथ ही जिला चिकित्सालय में भवन मरम्मत एवं निर्माण हेतु 15 लाख रू की राशि पारित की गई।

सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियों को नर्सिग काॅलेज की सौगात देने के साथ ही उक्त नर्सिग काॅलेज के निर्माण हेतु आरएमआरएस बैठक में चर्चा की गई जिसमें मंत्री आंजना ने बताया की नर्सिग काॅलेज के निर्माण हेतु 8500 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी गई है। तदपष्चात कलेक्टर पोसवाल ने जिला चिकित्सालय परिसर में चल रहे नवीन निर्माणाधिन कार्यो का अवलोकन कर आवश्यक दिषा निर्देश दिये। इस दौरान जिला चिकित्सालय के आरएमआरएस सचिव एवं पीएमओ डाॅ. कमलेश बाबेल ने कलेक्टर पोसवाल को चिकित्सालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर आरएमआरएस के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश सुराणा, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, अधिषाषी अधिकारी सौरभ जिन्दल, पीसीसी सदस्य अमृत बंडी, समाज सेवी नेमीचंद चपलोत, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाष सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरेषी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत आंजना, पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेष जैन, पार्षद राजेश सांड, रोमी पोरवाल, जिला पेंषनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, नितेश आंजना, प्रदीप मदानिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंसूर खान, डाॅ बालुराम मेघवाल, नदलाल कमाली, अषोक षर्मा इत्यादि उपस्थित थे।