BIG BREAKING: घर की बुजुर्ग इलाज कराने गई बाहर,पीछे से बदमाशों ने कर दिया बड़ा कारनामा,शिकायत पर पहुंची केंट पुलिस,पंचनामा तैयार कर की जांच शुरू,पढ़े खबर
रिपोर्ट- राजू नागदा "दास्सा"
नीमच। बीते सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक सुने पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने अपने निशाने पर लिया।जहां उन्होंने मेन गेट का ताला तोड़ते हुए घर के अंदर दाखिल हुए और घर में रखी अलमारियों सहित पूरा समान अस्त व्यस्त कर दिया।फिलहाल घर से नगदी व जेवरात कितनी गायब हुई इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
जानकारी के मुताबिक स्किम नम्बर 34 A मकान नम्बर 112 निवासी पुष्पा बाई पति स्व. कमलचंद तलेसरा अपना इलाज कराने विगत 8 दिनों से अहमदाबाद गई हुई हैं। इसी बीच सुने मकान के देख अज्ञात चोरों ने इसे अपने निशाने पर लिया तथा मेन गेट सहित घर में रखी अलमारियों के ताले चटका दिए। इतना ही नहीं इन बदमाशों ने घर में रखा सामान उलट पुलट कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार रात 8 बजे लगी। जब पुष्पा बाई की बेटी नीमच विकास नगर निवासी जब घर को देखने वहां पहुँची। जहां बाहर का ताला टूटा देख वह माजरा समझ गई और उनके होश उड़ गए। हालांकि यहां से कितना माल चोरी हुआ। इसकी जानकारी बेटी को नहीं लग पाई और मां के नीमच पहुंचने के बाद ही सही अनुमान लग पायेगा। वैसे घर पर पहुंची हिन्दी ख़बरवाला की टीम को स्थिति देख शंका जताई जा रही है कि यहां से चोर अच्छा खासे माल पर हाथ साफ कर गए होंगे।
सूचना पर डायल 100 पहुंची मौके पर-
जब मंगलवार की रात 8 बजे के करीब पुष्पा बाई की बड़ी बेटी नीलिमा पति उपेंद्र पामेचा निवासी विकास नगर नीमच वहां सुना घर देखने पहुंची तब घटना का पता चला। जिसके बाद सूचना पर केन्ट थाने की डायल 100 में तैनात प्रआ.रामेश्वर चंदेल मौके पर पहुंचे व पंचनामा तैयार किया।अब पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई।