NEWS: डॉ. शिव नारायण गुर्जर ने थामा भाजपा का दामन, इन दिग्गज नेताओं के समक्ष की सदस्यता ग्रहण, पढ़े खबर
डॉ. शिव नारायण गुर्जर ने थामा भाजपा का दामन
नीमच। जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन म.प्र. के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद नीमच के प्रभारी डॉ. शिव नारायण गुर्जर ने दिनांक 6 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीप सिंह परिहार आदि की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय तपोभुमि पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
डाॅ गुर्जर ने बताया है कि, जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हमारे संगठन की मांगो के निराकरण के उद्देश्य लेकर और भारतीय जनता पार्टी की रीति-निती और मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रहित में चलाए जा रहे कई विकास कार्यों और योजनाओं को समझते हुए सबका साथ सबका विकास जैसे विचारों और देश में राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाई गई और अभी हाल ही में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाकर पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराया है।
डाॅ गुर्जर ने कहा कि, 10 साल पहले मैने अपने संगठन के सामने एक घोषणा की थी कि, जिस दिन धारा 370 हट जाएगी और राम मंदिर बन जाएगा। उस दिन हम भाजपा की सदस्यता ग्रहण करूंगा। मोदी सरकार ने वो सब कर दिखाया है, इसलिए इन सब से प्रभावित होकर और हमारे मार्गदर्शक भाई साहब उमराव सिंह गुर्जर के आह्वान पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हमारे साथ पूरे प्रदेश स्तर पर सामाजिक और स्वास्थ्य संगठन के हजारों समर्थक और सदस्यगण इससे प्रभावित होकर भाजपा का ही समर्थन करेंगे।