BIG BREAKING: क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही, IPL सट्टा लगाते नीमच के युवकों को पकड़ा, लेपटॉप और मोबाइल सहित ये उपकरण जप्त, गिरफ्तार आठ आरोपियों में ये शामिल, कौन है मास्टर माइंड, पढ़े खबर
क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शहर में आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। सट्टा लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपियों को गिरफ्तार तो किया, साथ ही मौके से पांच लेपटॉप और करीब एक दर्जन मोबाइल भी जप्त किये। इसके अलावा पुलिस को कई मैचों के टिकट व आपत्तिजनक कागज भी मिले। इंदौर क्राइम ब्रांच की यह बड़ी कार्यवाही बुधवार देर की बताई जा रही है। फिर सभी को लसूड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया। यह आरोपी ऑनलाइन एप के माध्यम से लोगों को आईडी देकर सट्टा संचालित कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने खालसा चौक की स्कीम नंबर- 136 फ्रेडजो बिल्डिंग में कार्रवाई करते हुए माधव पिता सतीश बसंल, तीर्थ पिता योगेश सैनी, नितिन उर्फ लखन पिता राधेश्याम तेली, राहुल पिता मुकेश राठौर, देवेन्द्र सिंह पिता कैलाश सिंह चौहान, विशाल पिता आशीष बागडे, लक्ष्य पिता उदय सैनी और अंकित को पकड़ा है। आरोपियों से तीन लैपटॉप, 22 मोबाइल, नकदी सहित डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट जब्त किये।
नीमच के रहने वाले सभी आरोपी-
क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक पकड़ाए सभी आरोपी नीमच के रहने वाले हैं। जो यहां अलग-अलग जगह किराये के मकानों में रह रहे थे। वे लोटस 365 एप के माध्यम से कस्टमर को आईडी देकर उस पर बुकिंग कर रहे थे। ये सभी दो से तीन गुना प्रॉफिट देने का लालच देते थे। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना माधव बंसल बताया जा रहा है।
फर्जी आईडी से ली थी सिम-
क्राइम ब्रांच को आरोपियों से यह भी जानकारी मिली है कि, इनका गिरोह दूसरे लोगों का अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराते थे। बदले में कमीशन देते थे। आरोपियों के पास से फर्जी नामों से ली गई मोबाइल सिम भी मिली है। इस मामले में उन पर धोखाधड़ी की धाराएं भी बढ़ाई जा सकती है।