BIG NEWS: लोकसभा चुनाव, नीमच में यहां से जागरूकता रैली का आयोजन, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आमजन होंगे शामिल, मतदाताओं से करेंगे ये अपील, पढ़े खबर

लोकसभा चुनाव

BIG NEWS: लोकसभा चुनाव, नीमच में यहां से जागरूकता रैली का आयोजन, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आमजन होंगे शामिल, मतदाताओं से करेंगे ये अपील, पढ़े खबर

नीमच। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 मई को जिले में मतदान होगा। समाज के सभी वर्ग इसमें सहभागिता करें, इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन की पहल पर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्विप गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत विभिन्न समाजसेवी संगठनों जिसमें कृति सामाजिक संस्था, लायंस क्लब, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, जिला इंजीनियर एसोसिएशन, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, गायत्री शक्तिपीठ नीमच एवं स्वच्छता विकास अभियान और नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 8 बजे से बघाना क्षेत्र में एवं शाम 5:30 से नीमच सिटी क्षेत्र में दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें इन संगठनों के प्रतिनिधि, नगर पालिका का दल एवं आमजन सम्मिलित होंगे और जिले के नागरिकों से मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आगामी 13 मई को अनिवार्यतः अपने मताधिकार का प्रयोग करने ओर नीमच को प्रदेश में प्रथम लाने की अपील करेंगे।