BIG NEWS: आचार संहिता, कार में एक करोड़ से ज्यादा की नगदी, और कई किलों चांदी, चैकिंग में मंदसौर पुलिस ने की जप्त, अब आयकर विभाग तक पहुंची सुचना, वाहन मालिक कौन...! पढ़े खबर

आचार संहिता

BIG NEWS: आचार संहिता, कार में एक करोड़ से ज्यादा की नगदी, और कई किलों चांदी, चैकिंग में मंदसौर पुलिस ने की जप्त, अब आयकर विभाग तक पहुंची सुचना, वाहन मालिक कौन...! पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी द्वारा एएसपी गोतम सोंलकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नयाखेड़ा हाईवे रोड़ से एक लक्जरी कार क्रमांक- एमएच.47.बीपी.4087 की ड्रायवर सीट एवं पास की सीट के नीचे बनी स्कीम के अंदर से 01 करोड 03 लाख रुपये नगदी एवं 4 किलो चांदी जप्त की। जिसके संबध में पुछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं पाए गए। जप्ती के बाद आयकर विभाग को सुचना दी गयी, और आगामी कार्यवाही की जावेगी। 

वाहन स्वामी जिससे उक्त नगदी एवं चांदी जप्त की गयी- विशाल पिता मनोहर लाल सोनी (37) निवासी सराफा बाजार मंदसौर, 

वाहन का ड्रायवर- मुकेश पिता ओंकारलाल घनगर (32) निवासी कचनारा, थाना दलोदा, जिला मंदसौर 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी, सउनि सुनील तोमर, प्रआर जितेन्द्र सिंह, प्रआर गगन राठोर, आरक्षक कन्हैयालाल मीणा, विशाल सिंह और अनिल का सराहनीय योगदान रहा।