NEWS: स्व. रामलाल बैरवा की पुण्य स्मृति, प्रतिमा अनावरण एवं विशाल रक्तदान शिविर संपन्न, युवाओं में दिखा उत्साह, इतने यूनिट रक्त प्राप्त, पढ़े खबर

स्व. रामलाल बैरवा की पुण्य स्मृति

NEWS: स्व. रामलाल बैरवा की पुण्य स्मृति, प्रतिमा अनावरण एवं विशाल रक्तदान शिविर संपन्न, युवाओं में दिखा उत्साह, इतने यूनिट रक्त प्राप्त, पढ़े खबर

निंबाहेड़ा। स्व.श्री रामलाल बैरवा (सेवा निवृत हेड कांस्टेबल राज. पुलिस) की पुण्य स्मृति में पैतृक गांव नेगड़िया कला (बस्सी) स्थित रामजी बैरवा फार्म हाउस पर बुधवार को प्रतिमा का अनावरण एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्व निंबाहेड़ा के विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, सीपी नामधारानी, विजय बैरवा आदि के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। साथ बस्सी तहसीलदार आदि ने भी शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। 

स्व. रामलाल बैरवा के पुत्र एवं निंबाहेड़ा कोतवाली थाना सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार बैरवा द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, पुष्पमाला व उपरना पहनाकर स्वागत किया। टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ के संस्थापक जगदीश धाकड़ ने बताया कि, शिविर में कुल 275 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्थापक धाकड़ ने बताया कि, शिविर में  निंबाहेड़ा और चितौड़गढ़ क्षेत्र सहित स्थानीय एवं बाहर से आए युवाओं सहित कई पुलिसकर्मियों व रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों आयोजक द्वारा हेलमेट भेंट किए गए। शिविर में महाराणा भोपाल चिकत्सालय उदयपुर एवं सांवलिया चिकित्सालय चितौड़गढ़ से आई टीमों ने रक्त संग्रहण किया। 

इस मौके पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाना सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार टीम जीवनदाता के संस्थापक धीरज धाकड़, जगदीश धाकड़, सचिव मनोज कुमावत, उपाध्यक्ष कैलाश लोहार, कोषाध्यक्ष महेंद्र धाकड़, चंदा देवी, नृब्दा देवी, मीना, शांति सोनू, सीमा, गोपाल, रतन, बोधप्रकाश, एएसआई बाबूलाल, हेड कांस्टेबल प्रमोद पाल, कांसेबल सुमित कुमार, राजू कुमार, बालू, विनोद रैगर, चंदू, जमनालाल, पत्रकार नरेश सोनी, शकील अहमद, अशरफ मेव, मोईन खान, फरीद खान, श्याम सुंदर अग्रवाल, मोहसिन खान, इस्माइल खान, शाकिर खान आदि सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।