BIG NEWS: कुकड़ेश्वर पुलिस की ग्राम तलाउ में यहां दबिश, एक लाख से ज्यादा का महुआ लहान जप्त, आबकारी अधिनियम के तहत की कार्यवाही, प्रकरण भी दर्ज, पढ़े खबर
कुकड़ेश्वर पुलिस की ग्राम तलाउ में यहां दबिश
नीमच। एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया तथा मनासा एसडीओपी विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब की धरपकड़ के संबंध में कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम तलाउ बाछड़ा डेरो वाले जंगलों में दबीश दी। इस दौरान लगभग 1300 लीटर महुआ लहान किमती करीबन 1 लाख 30 हजार रुपये जप्त कर अपराध क्रमांक- 143/2024 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा- 34 (1) तथा 34 (1) (F) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुध्द दर्ज कर विवेचना में लिया।
जानकारी के अनुसार कुकडेश्वर थाने पर दिनांक- 25 अप्रैल को अवैध शराब की धरपकड़ करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा द्वारा ग्राम तलाउ बाछड़ा डेरो वाले जंगलों में दबिश दी, और लगभग 1300 लीटर लहान किमती करीबन 01 लाख 30 हजार रुपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 143/2024 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) तथा 34 (1) (F) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुध्द दर्ज कर विवेचना में लिया।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरी राधेश्याम दांगी सहित पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार, प्रआर मनोज टांक, प्रआर होशियार सिंह, आर सुनिल भुरिया, आर भुरसिंह, आर अंकित जोशी, आर संजय कुमार, विरेन्द्रसिंह, आर दीपक परमार, मआर कुमकुम जाट और मआर ज्योति प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही।