BIG NEWS : मिर्ची की आड़ में नशे की तस्करी, नीमच से जाते ट्रक को नयागांव पुलिस ने रोका, फिर तलाशी में डोडाचूरा की खैप जप्त, आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मिर्ची की आड़ में नशे की तस्करी

BIG NEWS : मिर्ची की आड़ में नशे की तस्करी, नीमच से जाते ट्रक को नयागांव पुलिस ने रोका, फिर तलाशी में डोडाचूरा की खैप जप्त, आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। लोकसभा चुनाव 2024 के दृश्टिगत दिनांक- 13 मई 2024 को नीमच जिले मे मतदान होने से मध्य प्रदेश राजस्थान बाॅर्डर पर नाकाबंदी लगाई गई है। जिसके तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक क्रमांक- पीबी.11.सीएक्स.4039 सहित दो आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे पर  रेल्वे फाटक के पास मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम व डोडाचूरा तथा ट्रक क्र. पीबी.11.सीएक्स.4039 से नीमच से राजस्थान तरफ जाते हमराह फोर्स की मदद से रोका, और उसकी तलाशी में मिर्चियों के बोरों के बीच में स्कीम बनाकर 05 कालें रंग के कट्टों में छुपाकर कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त किया। 

वाहन के चालक हरदीप पिता सीताराम राजपूत (36) निवासी चेल्लेवाले तहसील आनंदपुर साहेब जिला रूपनगर (पंजाब) व निमित कुमार पिता हरमेशचन्द्र राजपूत निवासी दगलकला तहसील हरोली जिला उना (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया। वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।