NEWS: सावन का पहला सोमवार, शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ निकली जूनापानी से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा, पढ़े खबर

NEWS: सावन का पहला सोमवार, शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ निकली जूनापानी से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा, पढ़े खबर

NEWS: सावन का पहला सोमवार, शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ निकली जूनापानी से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा, पढ़े खबर

रिपोर्ट : मनीष जोलानिया
मनासा। आज सावन मास का पहला सोमवार है। जगह जगह शिव भक्तो ने कावड़ यात्रा को प्राम्भ किया। इस कड़ी में गॉव जूनापानी के ओकारेश्वर मंदिर से सुबह 7 बजे से इस यात्रा की शुरुआत हुई। जो प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव मंदिर निकाली गयी।

वंही इस यात्रा की राहुल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की इस साल की यह पहली कावड़ यात्रा है।  जो बड़ी धूमधाम से डीजे ढोल धमाकों के साथ निकाली गई। जिसमें शिव भक्तों ने कावड़ उठाकर में हिस्सा लिया।

यात्रा जूनापानी से शुरू हुई जो रामपूरा होते हुए 21 किलोमीटर सफर तय कर रामपूरा क्षेत्र में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुँची। जहां पैदल कावड़ यात्रियों ने केदारेश्वर मन्दिर पहुच महादेव को जल चढ़ाकर दर्शन किये।