BIG NEWS: अंधेरी रात का समय, और नीमच के बस स्टैंड पर अकेली युवती, सुचना मिलते ही पहुंची डायल हंड्रेड, पूछताछ के बाद ऐसे पहुंचाया सुरक्षित घर, पढ़े खबर

अंधेरी रात का समय, और नीमच के बस स्टैंड पर अकेली युवती, सुचना मिलते ही पहुंची डायल हंड्रेड, पूछताछ के बाद ऐसे पहुंचाया सुरक्षित घर, पढ़े खबर

BIG NEWS: अंधेरी रात का समय, और नीमच के बस स्टैंड पर अकेली युवती, सुचना मिलते ही पहुंची डायल हंड्रेड, पूछताछ के बाद ऐसे पहुंचाया सुरक्षित घर, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस ने एक बार फिर मुस्तैद होने के साथ मानवता की मिसाल पेश की है। सूचना पर खाकी ने मौके पर पहुंच एक युवक को अपने परिजनों तक पहुंचाया है। 

जानकारी के अनुसार एफआरवी वन को सूचना मिली थी कि, प्रायवेट बस स्टैंउ पर एक युवती अकेली बैटी है। सूचना मिलते ही एफआरवी में तैनात आरक्षक धीरज कटारा और पॉयलेट सुनील नायक मौके पर पहुंचे, और युवती से पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि उसकी उम्र 20 वर्ष है, और वह जावद थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा की निवासी है। 

जिसके बाद एफआरवी स्टॉफ ने डायल-100 भोपाल को सूचना दी। जिस पर इवेंट की आईडी बनाई गई, और फिर स्टॉफ के सूचना दी। फिर आरक्षक और पॉयलेट डायल-100 की मदद से गंभीरता और पूरी जिम्मेदारी से युवती को लेकर ग्राम रूपपुरा पहुंचे। जहां युवती को उसे बड़े पापा लक्ष्मण पिता भवन नाथ के सुपुर्द किया। इस पर युवती के परिजनों ने भी पुलिस का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।