BIG NEWS : नीमच में एक और युवक ने अपनी जीवनलीला की समाप्त,बीती रात झूल गया फांसी के फंदे पर,केंट पुलिस जुटी जाँच में,आशंका पारिवारिक कलह की,पढ़े ये खबर ......!

नीमच में एक और युवक ने अपनी जीवनलीला की समाप्त,बीती रात झूल गया फांसी के फंदे पर,केंट पुलिस जुटी जाँच में,

BIG NEWS : नीमच में एक और युवक ने अपनी जीवनलीला की समाप्त,बीती रात झूल गया फांसी के फंदे पर,केंट पुलिस जुटी जाँच में,आशंका पारिवारिक कलह की,पढ़े ये खबर ......!

रिपोर्ट-अभिषेक शर्मा 
नीमच / शहर की एक और कॉलोनी में एक और युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामले सामने आया है जिसमे केंट पुलिस अपनी जाँच पड़ताल में जुट गई है,

मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही नगर की हुडको कॉलोनी में किराये से रहने आये युवक जॉनसन ने बीती रात फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे डाली,जिसकी सूचना के बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहा पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी और अपनी जाँच में जुट गई है,

युवक जॉनसन इंदौर निवासी बताया जा रहा है जिसकी आउट की खबर परिजनों को पुलिस ने दे दी है और उनके आने के बाद ही मंगलवार को इसका PM होगा,आशंका जताई जा रही है की कोई पारिवारिक कलह हो सकती है जिसके चलते युवक ने ये कदम उठाया हो ,